पाकिस्तान को दी नसीहत
अमेरिका की संसद में हाल ही में पेश हुए प्रस्ताव, जिसे पाकिस्तान के मुद्दे पर पेश किया गया है, में पाकिस्तान को नसीहत दी गई है। अमेरिकी संसद में पेश इस प्रस्ताव में पाकिस्तान को नसीहत दी गई है कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था, मानवाधिकारों और कानून का शासन बना रहे रहे और इसका सही तरीके से पालन हो।
विदेश मामलों की समिति के पास भेजा गया प्रस्ताव
अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के मुद्दे पर पेश हुआ यह प्रस्ताव अमेरिका की विदेश मामलों को देखने वाली समिति के पास भी भेजा गया है।
मुक्त और निष्पक्ष चुनाव
पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं और देश की जनता चाहती है कि चुनाव मुक्त और निष्पक्ष हो। इस बात का भी ज़िक्र अमेरिकी संसद में पेश किए गए प्रस्ताव में किया गया है।
बाइडन और ब्लिंकन करें पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम
अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के मुद्दे पर पेश प्रस्ताव में यह भी उल्लेख है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम करें।