तीन दिन में तीसरी ऐसी घटना
अमरीका की एयर फोर्स द्वारा कनाडा बॉर्डर के पास ह्यूरोन झील के ऊपर एयर स्पेस में दिखे संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का यह पहला मामला नहीं है। तीन दिनों में अमरीका में इस तरह का यह तीसरा मामला है जब अमरीकी एयर फोर्स के फाइटर जेट्स ने आसमान में दिखे संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया। पिछले तीन दिनों में अमरीका में अलग-अलग जगहों पर आसमान में इस तरह के संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स देखे जा चुके हैं जिन्हें अमरीकी एयर फोर्स ने मार गिराया है।
इस तरह के मामलों की वजह से घुसपैठ के आरोप में चीन पर भी संदेह जताया जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। पर हाल ही में अमरीकी एयर फोर्स के जनरल ने इस बारे में एक बड़ी बात कही है।
अमरीकी सांसद ने जताई एयर फोर्स जनरल से सहमति, कहा – ‘2025 में अमरीका और चीन में हो सकता है युद्ध’
क्या कहा अमरीकी एयर फोर्स के जनरल ने? अमरीका की एयर फोर्स में जनरल ग्लेन वैनहेरक (Glen VanHerck) ने हाल ही में इस बारे में एक बड़ी बात कही है। जनरल ग्लेन ने इस मामले में एलियंस के होने का संदेह जताया है। ग्लेन ने इस बारे में कहा, “इस समय हम हर अज्ञात खतरे या संभावित खतरे पर नज़र बनाएं हुए हैं और उसका आंकलन कर रहे हैं जो नॉर्थ अमरीका की पहचान करने के प्रयास के साथ आता है। हम उन्हें बैलून नही, ऑब्जेक्ट्स कह रहे हैं और इसके पीछे एक वजह है।”
इस बात के साथ जनरल ग्लेन ने इस पूरे मामले में एलियंस के होने का संदेह जताते हुए इस बात का हिंट दे दिया है।