अमरीका ने किया यूक्रेन के लिए एडिशनल मदद का ऐलान
हाल ही में अमरीका ने यूक्रेन के लिए एडिशनल मदद का ऐलान किया है। इसके तहत अमरीका यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर्स (करीब 4 हज़ार करोड़ रुपये) का एडिशनल सिक्योरिटी पैकेज देगा।
वैगनर ग्रुप का चीफ येवगेनी प्रिगोझिन पहुंचा बेलारूस, राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने की पुष्टि
रूस को लगेगा झटका अमरीका की इस घोषणा से रूस को बड़ा झटका लगेगा। जो रूस सिर्फ कुछ दिन में ही यूक्रेन पर कब्ज़ा कर लेना चाहता था, उसे 16 महीने में भी सफलता नहीं मिली है। इसकी वजह है अमरीका की तरफ से यूक्रेन को मिल रही लगातार मदद। ऐसे में अमरीका की तरफ से यूक्रेन को दी जा रही एडिशनल मदद से रूस की मुश्किल और बढ़ेगी।
अमरीका ने शुरू से दिया है यूक्रेन का साथ
जब से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ है, तभी से अमरीका यूक्रेन का साथ दे रहा है। फाइनेंशियल सपोर्ट के साथ ही अमरीका ने यूक्रेन को मिलिट्री एंड वैपन सपोर्ट भी प्रोवाइड कराया है।