अमेरिका की यूक्रेन को देने वाली मदद साल के अंत तक हो सकती है खत्म
रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार अमेरिका (United States Of America) रहा है। अमेरिका की लगातार मदद से यूक्रेन को इस युद्ध में काफी मदद मिली है और अभी भी यूक्रेन इस युद्ध में न सिर्फ डटा हुआ है बल्कि रूसी सेना को खदेड़ भी रहा है जिससे रूस के सैनिकों का मनोबल भी कमज़ोर हो रहा है। अमेरिका लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है। पर अब व्हाइट हाउस (White House) के बजट चीफ ने बतया है कि यूक्रेन को देने वाली मदद जिसमें हथियारों की सप्लाई के साथ ही दूसरी कई चीज़ें शामिल हैं, साल के अंत तक खत्म हो जाएगी। अगर ऐसा न हो, तो कांग्रेस (Congress) के साथ डील बहुत ज़रूरी है। बिना कांग्रेस डील के अगले साल से यूक्रेन की मदद करना अमेरिका के लिए संभव नहीं होगा।
बाइडन ने दिया था प्रस्ताव
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अक्टूबर में कांग्रेस के सामने 106 बिलियन डॉलर्स की डील को ग्रीन सिग्नल देने का प्रस्ताव रखा था। इस डील को अब तक कांग्रेस की तरफ से ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। इस डील को ग्रीन सिग्नल मिलने पर न सिर्फ अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी को मदद मिलेगी, बल्कि यूक्रेन को देने वाली मदद भी जारी रह पाएगी।