scriptभारत के एक और दुश्मन का खात्मा..मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील! | Underworld don Dawood Ibrahim close aid Chhota Shakeel killed in Pakistan | Patrika News
विदेश

भारत के एक और दुश्मन का खात्मा..मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील!

Chhota Shakeel Killed!: भारत के एक और दुश्मन का हाल ही में खात्मा हो गया है। हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की, जिसकी पाकिस्तान में मौत होने की खबर सामने आ रही है।

नई दिल्लीMay 21, 2024 / 08:21 pm

Tanay Mishra

Dawood Ibrahim and his close aid Chhota Shakeel

Dawood Ibrahim and his close aid Chhota Shakeel (from left to right)

पिछले 2 साल में पाकिस्तान (Pakistan) में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। पाकिस्तान में कई आतंकी, जो भारत (India) के दुश्मन भी हैं, का खात्मा हो रहा है। समय-समय पर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं जब पाकिस्तान में भारत के वॉन्टेड आतंकियों, डॉन और उनके साथियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार देते हैं। इससे पाकिस्तान में रह रहे भारत के दुश्मनों में भी डर का माहौल है। जो आतंकी पहले खुले में भारत को धमकियाँ देते थे, यहाँ तक की रैलियाँ करने से भी नहीं डरते थे, वो अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं। हाल ही में भारत के एक और दुश्मन का पाकिस्तान में खात्मा हो गया है। हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के खास साथी छोटा शकील (Chhota Shakeel) की।

Chhota Shakeel की मौत!

हाल ही में पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की मौत हो गई है। छोटा शकील कराची (Karachi) में रहता था और वहीँ मृत पाया गया है। छोटा शकील की मौत के पीछे अज्ञात हमलावरों का ही हाथ बताया जा रहा है। हालांकि शकील की मौत आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऑफिशियल अकाउंट्स यह दावा कर रहे हैं कि शकील मारा गया।


दाऊद के कई कामों को दिया था अंजाम

छोटा शकील ने दाऊद के कई कामों को अंजाम दिया था। इसी वजह से वह भारत में वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल था।

संजय दत्त ने छोटा शकील से ही लिए थे हथियार

संजय दत्त गैरकानूनी हथियार रखने के लिए काफी समय तक जेल में रहे थे। संजय के पास से जो हथियार मिले थे, उन हथियारों को 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके में इस्तेमाल करने के लिए मुंबई भेजा गया था और संजय को वो हथियार छोटा शकील के ज़रिए ही पहुंचाए गए थे।

यह भी पढ़ें

ईरान में 28 जून को होगा

नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव

Hindi News / world / भारत के एक और दुश्मन का खात्मा..मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील!

ट्रेंडिंग वीडियो