रूस के अधिकृत साउथ खेरसन पर यूक्रेन ने किया हमला
शुक्रवार की रात को यूक्रेनी सेना ने रूस के अधिकृत साउथ खेरसन पर हमला कर दिया। इस बात की जानकारी रूस के द्वारा नियुक्त अधिकारी ने दी। यूक्रेन उन सभी जगहों को वापस पाने की कोशिश में लगा हुआ है और इसके चलते यूक्रेनी सेना ने अपना काउंटरऑफेंस तेज़ कर दिया है। ऐसे में यूक्रेनी सेना का फोकस अब साउथ के खेरसन की ओर है।
9 लोगों की मौत
यूक्रेनी सेना के साउथ खेरसन पर किए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेनी हमले की वजह से एक बिल्डिंग ढेर हो गई और 9 लोग मारे गए। सभी मृतकों को मलबे के नीचे से निकाला गया।