मार गिराए 11 ड्रोन्स
यूक्रेन की एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बीती आधी रात के समय रुसी आर्मी के किए गए ड्रोन अटैक में बड़ी कामयाबी पाई है। यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने उन पर 15 ड्रोन्स दागे थे, जिनमें से उन्होंने 11 मार गिराए।
मैक्सिको में विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल
बैक-टू-बैक कामयाबीबीती आधी रात यूक्रेन की एयर फोर्स ने रुसी आर्मी के 11 ड्रोन्स मार गिराकर बैक-टू-बैक कामयाबी पाई। इस कामयाबी से एक रात पहले यूक्रेनी एयर फोर्स ने रूस के 26 ड्रोन्स मार गिराए थे।
जल्द आ सकता है बड़ा मोड़
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में जल्द ही एक बड़ा मोड़ सकता है। इस युद्ध की वजह से रूस की आर्मी के कई सैनिक मारे जा चुके हैं। साथ ही रुसी आर्मी का मनोबल भी काफी गिरा हुआ है। वहीं यूक्रेनी आर्मी लगातार इस जंग में डटी हुई है। यूक्रेनी आर्मी ने लंबे समय तक इस युद्ध में सिर्फ डिफेंस के दम पर ही जंग लड़ी, पर कुछ समय पहले यूक्रेन ने काउंटरऑफेंस भी शुरू कर दिया है। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से यूक्रेन का मनोबल काफी बढ़ा है। कुछ दिन पहले ही अमरीका ने यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स देने का ऐलान किया है।
क्लस्टर म्यूनिशन्स में ऐसे बम और मिसाइल होते हैं जिनमें कई विस्फोटक सबम्यूनिशन्स होते हैं। इन हथियारों में बम या मिसाइल जिन्हें आसमान या ज़मीन से लॉन्च किया जाता है और ये अपने अंदर के सबम्यूनिशन्स को रिलीज़ कर देते हैं जिससे दुश्मन को ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है और उसके ज़्यादा इलाके, हथियारों और आर्मी को टारगेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर यूक्रेनी आर्मी युद्ध में रुसी आर्मी के खिलाफ क्लस्टर म्यूनिशन्स का इस्तेमाल करती है, तो इस युद्ध में उन्हें बड़ी कामयाबी मिल सकती है।