यूक्रेन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां पर रूसी सेना अपनी उपस्थिति बढ़ाती जा रही है। यही वजह है कि, लोगों के मन में युद्ध की चिंता तो जरूर है, लेकिन इस बात से पूरी तरह बेखबर कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है। यूक्रेन के Uman शहर से एक ऐसा ही खौफनाक मंजर सामने आया है।
यह भी पढ़ें – Ukriane पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग रहा Russia, जानिए इस मिसाइल की खासियत
सुनसान सड़क पर एक साइकिल सवार गुजर रहा है। इस बात से बेखबर की अगले ही पल मौत उसका इंतजार कर रही है। तभी अचानक एक हवाई हमला होता है। तेज धमाके के साथ चारों तरफ आग का मंजर पसर जाता है और पल भर में सब कुछ तबाह हो जाता है।
बता दें कि शुक्रवार का दिन यूक्रेन के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है, क्योंकि रूस अपने हमले कई गुना तक बढ़ा सकता है। वहीं यूक्रेनियम राष्ट्रपति ने भी युद्ध के बीच खुद के अकेला होने की बात कही है।
सुबह से ही गोलीबारी कर रहा रूस
यूक्रेन पर कब्जा करने को बेताब रूसी सेना ने शुक्रवार सुबह से गोलीबारी शुरू कर दी है। सेनाएं यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रही हैं। आलम ये है कि यूक्रेन के गृह मंत्री Anton Gerashchenko ने कहा कि शुक्रवार को कीव में सुबह से 6 धमाके हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन की युवितयों को डेट के लिए बुला रहे रूसी सैनिक, भेज रहे ऐसे मैसेज