रूस के 100 इलाकों पर यूक्रेन का कब्जा
दरअसल अगस्त की शुरुआत में ही यूक्रेन की सेना ने रूस में घुस गई थी और अब तक तो यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क समेत रूस के सीमावर्ती इलाकों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में यूक्रेन अब पूरी तरह से रूस पर कब्जा करने की फिराक में है। बीते मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सेना को हाल ही में घरेलू स्तर पर निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल परीक्षण करने में सफलता हासिल की है। जेलेंस्की की यह घोषणा ऐसे समय में सामने आ रही है जबकि यूक्रेन में लगातार दो रातों से बड़े पैमाने पर रूसी बमबारी से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है।
रूस पर इसी मिसाइल से होगा हमला!
इसके बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पहली यूक्रेनी बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर मैं देश के रक्षा उद्योग को बधाई देता हूं। मैं इस मिसाइल के बारे में और ज्याजा जानकारी साझा नहीं कर सकता। गौरतलब है कि रूस से युद्ध में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए यूक्रेन लंबे समय से बैलिस्टिक मिसाइल बनाने का कोशिश कर रहा था, जिसमें अब उसे कामयाबी मिल गई है। वहीं एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध मामलों के जानकारों का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि यूक्रेन अपनी इस बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग रूस पर करेगा। क्योंकि रूस ने यूक्रेन में काफी तबाही मचाई है, अब रूस में घुसकर यूक्रेनी सेना रूस को पूरी तरह तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।