scriptमां काली की आपत्तिजनक फोटो के लिए यूक्रेन ने जताया खेद, कहा – भारतीय संस्कृति का यूक्रेनवासी करते हैं सम्मान | Ukraine expressed regret for objectionable photo of Maa Kali said Ukrainians respect Indian culture | Patrika News
विदेश

मां काली की आपत्तिजनक फोटो के लिए यूक्रेन ने जताया खेद, कहा – भारतीय संस्कृति का यूक्रेनवासी करते हैं सम्मान

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मां काली की फोटो को शेयर करने के बाद भारत में हंगामा मच गया। हिंदुओं ने यूक्रेन के इस कृत्य के लिए अपनी नाराजगी जताई। आज मंगलवार को यूक्रेन के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) को हुई तो उन्होंने तत्काल अपनी गलती को मानते हुए भारत की जनता से क्षमा मांगी।

May 02, 2023 / 12:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

emine_dzhaparova.jpg

मां काली की आपत्तिजनक फोटो के लिए यूक्रेन ने जताया खेद, कहा – भारतीय संस्कृति का यूक्रेनवासी करते हैं सम्मान

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 अप्रैल को हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई। इस आपत्तिजनक फोटो को देखकर भारत में हिंदुओं नाराज हो गए। भारत के ट्विटर यूजर्स इसे अपमानजनक और ‘हिंदूफोबिक’ बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस पर ऐक्‍शन लेने की मांग की। इस बात की जानकारी जब यूक्रेन के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री एमिन झापरोवा (Emine Dzhaparova) को हुई तो उन्होंने तत्काल अपनी गलती को मानते हुए भारत की जनता से क्षमा मांगी। और कहाकि, हमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट पर हिंदू देवी काली की मूर्ति की खंडित प्रतिमा पेश करने के लिए खेद है। यूक्रेन और इसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं। चित्रण को पहले ही हटा दिया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1653228256533925888?ref_src=twsrc%5Etfw
‘वर्क ऑफ आर्ट’ कैप्‍शन के साथ शेयर किया फोटो

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU से 30 अप्रैल 2023 को शेयर की फोटो को ‘वर्क ऑफ आर्ट’ कैप्‍शन के साथ शेयर किया गया। इस फोटो में मां काली को हॉलीवुड की एक्‍ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है। मर्लिन मुनरो की तरह चेहरे वाली मां काली का चेहरा ब्‍लास्‍ट से हुए धुंए में नजर आ रहा है। उनकी जीभ बाहर है और गले में खोपड़‍ियों की माला है। इस फोटोग्राफ से हिंदुओं में खासी नाराजगी है। इसके साथ ही हिंदुओं ने यह संदेश अपने-अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया कि, यही वजह है कि, जिस कारण भारत से यूक्रेन को किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा, भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है

भारतीय यूजर दुखी कहा, हिंदुओं में काफी पूजनीय मां काली

एक यूजर ने लिखा, ‘मैं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस तरह से मां काली का मजाक उड़ाए जाने पर काफी दुखी हूं जो हिंदुओं में काफी पूजनीय हैं। यह संवेदनहीनता और अज्ञानता का घोर प्रदर्शन है। मैं उनसे आपत्तिजनक सामग्री हटाने और माफी मांगने की मांग करता हूं। सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान सर्वोपरि है।’
एलन मस्क और एस जयशंकर को किया टैग

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय इस कार्य से भारत में कुछ ट्विटर यूजर्स इस तरह से नाराज हुए कि, उन्होंने ट्विटर मालिक व सीईओ एलन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने इन दोनों से यूक्रेन के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें – वाशिंगटन डीसी में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की बोले, यूक्रेन ज़िंदा है, हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे

जबरदस्त विरोध के बाद यूक्रेन ने मानी अपनी गलती

भारत में जबरदस्त विरोध को देखते हुए यूक्रेन ने अपनी गलती मानी और रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुछ समय बाद ही इस फोटोग्राफ को और ट्वीट को हटा लिया गया। लेकिन तब तक इसका स्‍क्रीन शॉट वायरल हो चुका था।

Hindi News / world / मां काली की आपत्तिजनक फोटो के लिए यूक्रेन ने जताया खेद, कहा – भारतीय संस्कृति का यूक्रेनवासी करते हैं सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो