scriptइराक में सेना की एयरस्ट्राइक्स, 8 आतंकी हुए ढेर | Army carries out air strikes in Iraq, 8 terrorists killed | Patrika News
विदेश

इराक में सेना की एयरस्ट्राइक्स, 8 आतंकी हुए ढेर

Terrorists Killed In Iraq: इराक की सेना ने किरकुक प्रांत में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए 8 को मार गिराया है।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 03:19 pm

Tanay Mishra

Air strike in Iraq

Air strikes in Iraq

दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक गंभीर समस्या है। आतंकी दहशत फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते। जनता हो या सेना/पुलिस, आतंकी किसी पर भी हमला करने से नहीं चूकते। इराक (Iraq) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अभी भी सक्रिय है और समय-समय पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटता। आतंकियों का सफाया करने के लिए सेना भी समय-समय पर एक्शन लेती है। बुधवार को इराकी सेना ने एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए किरकुक प्रांत की हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर 4 एयरस्ट्राइक्स की।

8 आतंकियों की मौत

इराकी सेना की बुधवार को किरकुक प्रांत की हामरीन पर्वत श्रृंखला में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर की गई एयरस्ट्राइक्स में 8 आतंकी मारे गए।

आतंकी ठिकाना भी हुआ तबाह

इराकी एयरस्ट्राइक में इस्लामिक स्टेट का हामरीन पर्वत श्रृंखला स्थित ठिकाना भी तबाह हो गया। साथ ही आतंकियों के कई हथियार, गोला-बारूद भी तबाह हो गए।

यह भी पढ़ें

इज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 31 लोगों की मौत और 27 घायल

Hindi News / World / इराक में सेना की एयरस्ट्राइक्स, 8 आतंकी हुए ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो