scriptFire in Firozabad: फिरोजाबाद ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, परिसर में नहीं मिली आग बुझाने की व्यवस्‍था | Fire in Firozabad diwali night Massive fire broke out in Glass Factory no fire extinguishing system found in premises | Patrika News
फिरोजाबाद

Fire in Firozabad: फिरोजाबाद ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, परिसर में नहीं मिली आग बुझाने की व्यवस्‍था

Fire in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात एक फैक्ट्री में आग लग गई। यह आग थाना रामगढ़ क्षेत्र के लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में लगी है। जनपद की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।

फिरोजाबादOct 31, 2024 / 03:30 pm

Vishnu Bajpai

Fire in Firozabad Glass Factory
Fire in Firozabad: दिवाली से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ग्लास फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर जिलेभर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया है। स्थिति नियंत्रित बनी हुई है। लेकिन, फैक्ट्री में लगी इस आग ने आसपास के लोगों को सकते में डाल दिया है। आग किस वजह से लगी है, यह पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं, इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्रकाश में नहीं आ पाई है।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप

फिरोजाबाद के अग्‍न‍िशमन अधिकारी ने इस संबंध में कहा, “हमें आग लगने की सूचनी मिली थी। जिस फैक्ट्री में आग लगी, वहां ग्लास बनाए जाते हैं, इसके बाद उन्हें गत्ते में पैक भी किया जाता है। हमें जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें

दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, तस्वीरें देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप

इसके बाद आग को काबू में करने का प्रयास किया गया।” उन्होंने कहा, “एसएचओ के नेतृत्व में हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो हमें पता लगा कि आग थोड़ी विकराल है। इसके बाद हमने तत्काल ही आग को नियंत्रित करने की रूपरेखा निर्धारित की, ताकि मौजूदा स्थिति को सामान्य बनाया जा सके।”

फैक्ट्री में मौजूद नहीं थी आग बुझाने की व्यवस्‍था

उन्होंने कहा, “इस परिसर में आग बुझाने की भी व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हमें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, जैसे- तैसे हमने स्थिति को सामान्य कर ही दिया। दमकल की सभी गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को फैलने से रोक दिया गया।” उन्होंने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के बारे में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में तो फैक्ट्री का मालिक ही कुछ बता पाएगा।

Hindi News / Firozabad / Fire in Firozabad: फिरोजाबाद ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, परिसर में नहीं मिली आग बुझाने की व्यवस्‍था

ट्रेंडिंग वीडियो