scriptइज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 31 लोगों की मौत और 27 घायल | Israel again carried out air strikes in Lebanon, 31 people killed and 27 injured | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 31 लोगों की मौत और 27 घायल

Israeli Air Strike In Lebanon: इज़रायल ने एक बार फिर लेबनान में हवाई हमले किए हैं। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में 31 लोगों की मौत हो गई हैं।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 12:59 pm

Tanay Mishra

Israeli air strike in Lebanon

Israeli air strike in Lebanon

इज़रायल (Israel) की लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ जंग जारी है और इज़रायली सेना इससे पीछे नहीं हट रही है। पिछले महीने इज़रायल के हिज़बुल्लाह पर किए पेजर अटैक के बाद दोनों पक्षों के बीच जंग भी गंभीर हो गई थी। उसके कुछ हफ्ते बाद बाद से तो इज़रायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए तबाही मचा दी। इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही आसपास के इलाकों पर भी हवाई हमले कर रही है और अब तो इज़रायली सेना हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी कर रही है। बुधवार को इज़रायली सेना ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के दर्जनों कस्बों और गाँवों पर करीब 55 हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों के लिए फाइटर जेट्स के साथ ही ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया।

31 लोगों की मौत

इज़रायली सेना के हवाई हमलों में लेबनान के 31 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

27 लोग घायल

इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के 27 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

कई घर और इमारतें भी ध्वस्त

इज़रायली हवाई हमलों में जिन जगहों को निशाना बनाया गया, वहाँ कई घर और इमारतें भी ध्वस्त हो गए। कई घर और इमारतें पूरी तरह ध्वस्त नहीं हुई, पर उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें

Earthquake: रूस में 4.8 तीव्रता के भूकंप का झटका, नहीं हुआ नुकसान

Hindi News / World / इज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 31 लोगों की मौत और 27 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो