टीवी पर चला अडल्ट वीडियो
कराची में यूके वीज़ा ऑफिस में दीवार पर लगे एक टीवी पर अचानक से ही एक अडल्ट वीडियो चल गया। उस समय कई लोग वीज़ा ऑफिस में अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ लाइन में लगे हुए थे और वीडियो को देखकर वो लोग हैरान हो गए। किसी ने अपने कैमरे पर कराची के यूके वीज़ा ऑफिस में टीवी पर चले अडल्ट वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में चलाए गए कंटेंट की वजह से उसे यहाँ शेयर नहीं किया जा रहा है।
गलती से चला या जानबूझकर?
कराची में यूके का गैरी वीज़ा सेंटर है जहाँ पर टीवी स्क्रीन पर अडल्ट वीडियो चलाया गया। हालांकि वीडियो को कुछ देर बाद ही बंद कर दिया गया, पर यह वीडियो गलती से चलाया गया या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।