scriptLos Angeles fire: लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 16, राख हुई 36000 एकड़ ज़मीन | Los Angeles fire death toll rises to 16 and 36000 acres of land turns to ashes | Patrika News
विदेश

Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 16, राख हुई 36000 एकड़ ज़मीन

Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में लगी इस आग से हॉलीवुड इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई फिल्म और टीवी शूट्स (Hollywood) रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कई प्रीमियर और कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े हैं।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 01:13 pm

Jyoti Sharma

Los Angeles fire death toll rises to 16 and 36000 acres of land turns to ashes

लॉस एंजिल्स में आग के चलते धधकती इमारत

Los Angeles fire: अमेरिका की हॉलीवुड सिटी लॉस एंजिल्स के जंगल की आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आग से शहर की अब तक 12,000 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है। वहीं अभी हालात और खराब हो सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है। आग (USA Fire News) के चलते कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

स्कूल कर दिए गए बंद

संयुक्त राज्य अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट, लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने छात्रों और कर्मचारियों को शहर की खतरनाक वायु गुणवत्ता से बचाने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद कर दिए। अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि स्कूल में जोखिम ज्यादा है। इससे सांस की बीमारी वाले बच्चों में समस्या और बढ़ सकती है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पैसिफिक पैलिसेड्स के रहने वाले कई लोगों ने बताया कि उन्हें इलाका खाली करना पड़ा, इसलिए उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरा शहर ठप पड़ा हुआ है, लेकिन इतनी गनीमत है कि वो ज़िंदा हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स काउंटी के 6 जंगलों की आग अभी भी जल रही है, जिससे लगभग 36,000 एकड़ जमीन राख हो गई। इस आग ने पैलिसेड्स इलाके में अब तक 21,300 एकड़ से ज्यादा की ज़मीन जला दिया है और 5,300 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 

हॉलीवुड इंडस्ट्री का काम चौपट

इसके अलावा शहर के पूर्वी इलाके में ईटन कैन्यन और हाईलैंड पार्क में आग लगने से स्कूल और घर प्रभावित हुए है। दो प्राथमिक स्कूलों और पैलिसेड्स चार्टर हाई स्कूल के कुछ हिस्सों को नुकसान होने की रिपोर्ट है। ईटन की आग ने लगभग 14,000 एकड़ ज़मीन को नष्ट कर दिया है और 5,000 से ज्यादा इमारतों को भारी नुकसान हुआ है।
लॉस एंजिल्स में लगी इस आग से हॉलीवुड इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। क्योंकि आग के चलते बिजली काट दी गई है और जहरीली हवा से काफी लोग काम करने भी नहीं आ रहे हैं। इस वजह से कई फिल्म और टीवी शूट्स रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कई प्रीमियर और कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े हैं।

कैलिफोर्निया के इतिहास की 10 सबसे घातक आग 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स की ये आग कैलिफोर्निया के सबसे घातक आग में शामिल हो गई है। ये हैं बड़ी आग की घटनाएं
1- कैंप- 2018 में इस आग ने बट काउंटी में 85 लोगों की जान ले ली और 18,000 इमारतों को नष्ट कर दिया था।

2- ग्रिफ़िथ पार्क- 1933 में लगी इस आग ने सिर्फ़ 47 एकड़ ज़मीन को जला दिया था, लेकिन इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय के अख़बारों ने बताया कि आग से जो लोग लड़ने की कोशिश कर रहे थे उनमें से ज्यादातर लोग अप्रशिक्षित थे।
3- टनल- 1991 में लगी इस आग ने 25 लोगों की जान ले ली थी और 2,900 इमारतों को खाक कर दिया था। ओकलैंड की पहाड़ियों में 1600 एकड़ ज़मीन को राख कर दिया था। 
4- टब्स- 2017 में लगी इस आग में जलकर 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसने 22 लोगों की जान ले ली, 36,000 एकड़ ज़मीन को नष्ट कर दिया और नापा और सोनोमा काउंटी में 5,600 संरचनाओं को नष्ट कर दिया।
5- रैटलस्नेक- 1953 में ग्लेन काउंटी में लगी इस आग ने 15 लोगों की जान ले ली।

6- सीडर- 2003 में सैन डिएगो में आग में 15 लोगों की मौत हो गई थी। 
7- नॉर्थ कॉम्प्लेक्स- 2020 में बट, प्लुमास और युबा काउंटियों में लगी आग से 15 लोगों की मौत हुई थी।

8- हॉसर क्रीक- 1943 में सैन डिएगो में लगी आग से 11 लोगों की मौत हुई थी।
9- इनाजा- 1956 में सैन डिएगो में आग से 11 लोगों की मौत हुई।

10- ईटन- अब तक इस महीने की ईटन आग में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी और मौतें हो सकती हैं। 

Hindi News / World / Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 16, राख हुई 36000 एकड़ ज़मीन

ट्रेंडिंग वीडियो