60 किलो सोने की तस्करी का मामला
नेपाल में काठमांडु (Kathmandu) के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 18 जुलाई को नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने 60 किलो सोने की तस्करी पकड़ी। तस्करी के सोने को 8 डिब्बों में सील करके रखा गया था। इन डिब्बों का कुल वज़न 155 किलो था। एयरपोर्ट पर सोने को जब्त करने के बाद इन डिब्बों को नेपाल के सेंट्रल बैंक के मिंट डिपार्टमेंट को जांच करने और उसका वज़न पता करने के लिए भेजा गया। तस्करों ने सोने को पिघलाकर उसे मोटरसाइकिल के ब्रेक शूज़ में छिपाकर रखा था और ब्रेक शूज़ को डिब्बों में। ब्रेक शूज को पिघलाने पर 60 किलो निकला।
अब तक 23 लोग गिरफ्तार
60 किलो सोने की तस्करी के मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें आज गिरफ्तार किए गए दोनों चाइनीज़ तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी से जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
तालिबान का एक और बड़ा फैसला, अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक दलों पर लगाया बैन
कैसे की सोने की तस्करी? जानकारी के अनुसार नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन (DRI) ने 19 दिनों तक मामले की जांच के बाद स मामले की ज़िम्मेदारी सीआईबी को सौंपी। काठमांडु के सिनामंगल इलाके में इस सोने को तस्करी के ज़रिए लाया गया था। इसे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम जांच से बचाकर तस्करी करते हुए लाया गया था, पर सिनामंगल में ही जब्त कर लिया गया।