scriptपिकअप ट्रक और वैन की हुई टक्कर, 4 लोगों ने गंवाई जान | Toyota Hilux and Toyota Hiace van collide in Australia, 4 poeple dead | Patrika News
विदेश

पिकअप ट्रक और वैन की हुई टक्कर, 4 लोगों ने गंवाई जान

Australia Road Accident: ऑस्ट्रेलिया में आज हुए एक रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 02:37 pm

Tanay Mishra

Road accident in Australia

Road accident in Australia

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और हर साल रोड एक्सीडेंट्स में दुनियाभर में कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सामने आया है। यह रोड एक्सीडेंट न्यू साउथ वेल्स (New South Wales – NSW) इलाके में डब्बो (Dabbo) शहर से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में नेवेल हाईवे पर शुक्रवार की रात को हुआ। यह रोड एक्सीडेंट टोयोटा हाइलक्स (Toyota Hilux) पिकअप ट्रक और टोयोटा हाईऐस (Toyota Hiace)) वैन के बीच आमने-सामने से टक्कर होने की वजह से हुआ।

4 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक में सवार दो लोगों और टोयोटा हाईऐस वैन में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पिकअप ट्रक ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में हाइलक्स पिकअप ट्रक का ड्राइवर घायल हो गए और उसे पैर में चोट आई है। ऐसे में उसे इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जांच शुरू

हाइलक्स और हाईऐस के बीच आमने-सामने की यह टक्कर किस वजह से हुई, इस मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस इस हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें

हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की इज़रायली सेना ने की पुष्टि



Hindi News / world / पिकअप ट्रक और वैन की हुई टक्कर, 4 लोगों ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो