scriptपाकिस्तान में पुलिस की वैन पर आतंकी हमला, 3 की मौत | Three Pakistani policemen killed in 'terror' attack | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में पुलिस की वैन पर आतंकी हमला, 3 की मौत

पाकिस्तान में एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमला किया गया है। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हमले को पाक अधिकारियों ने आतंकवादी घटना करार दिया है। इससे पहले बलूचिस्तान में पुलिस की ट्रक पर हमला किया गया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।

Dec 04, 2022 / 10:49 am

Archana Keshri

Three Pakistani policemen killed in 'terror' attack

Three Pakistani policemen killed in ‘terror’ attack

पाकिस्तान के नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक में शनिवार की देर रात को आतंकी हमला होने की खबर मिली है। इस हमलें में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पाक अधिकारियों ने इस हमले को आतंकवादी घटना करार दिया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, नौशेरा पुलिस प्रवक्ता दुर्रानी ने कहा, “हमलावरों ने एक वैन पर हमला किया। इसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे, जिनकी मौत हो गई।”
इलाके को सील कर की जा रही आतंकियों की तलाश
हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। वहीं, खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने अधिकारियों की पहचान हेड कांस्टेबल मंजूर, कांस्टेबल अमानुल्लाह और कांस्टेबल अयाज के रूप में की गई है। पुलिसकर्मियों के शवों को जिला मुख्यालय अस्पताल नौशेरा भेज दिया गया है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने इस घटना को संज्ञान में लिया है और पुलिस प्रमुख से घटना की रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने कहा, “घटना बहुद दुखद है और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।” उन्होंने मृतकों के लिए प्रार्थना भी की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इससे पहले भी हुए है इस तरह के हमले
बता दें, इससे पहले भी एक ऐसी घटना बलूचिस्तान के बलेली इलाके में घटी है। बुधवार को एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे। इस ट्रक के पुलिसकर्मी पोलियो कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।
टीटीपी ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इस हमले के तुरंत बाद प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली। यह विस्फोट एक दिन बाद हुआ जब आतंकवादी समूह ने सरकार के साथ अपने संघर्ष विराम को वापस ले लिया और अपने लड़ाकों को देश भर में हमले करने के लिए कहा। डॉन की खबरों के मुताबिक, टीटीपी के बयान के अनुसार उन्होंने जून में सरकार के साथ हुए समझौते को वापस ले लिया था।
मास किलिंग के खतरे वाले देशों में टॉप पर पाकिस्तान
आपको बता दें, टीटीपी के इस तरह के हमलों ने पाकिस्तान को मास किलेंग के खतरे वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर ला दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार टीटीपी को अमेरिका और यूनाइटेड नेशन द्वारा विदेशी आतंकवादी संगठन के लिस्ट में शामिल किया गया है। यूएस थिंक-टैंक अर्ली वार्निंग प्रोजेक्ट के नए आकलन के अनुसार, पाकिस्तान लगातार तीसरी बार बड़े पैमाने पर हत्याओं का अनुभव करने वाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़ें

मास किलिंग के खतरे वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान: अमेरिकी रिपोर्ट

Hindi News / world / पाकिस्तान में पुलिस की वैन पर आतंकी हमला, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो