scriptलॉन्च होते ही हिट हुआ Twitter का प्रतिद्वंद्वी Threads, 7 घंटे में ही जुड़े 1 करोड़ यूज़र्स | Threads becomes hit as 10 million users sign up to it in first 7 hours | Patrika News
विदेश

लॉन्च होते ही हिट हुआ Twitter का प्रतिद्वंद्वी Threads, 7 घंटे में ही जुड़े 1 करोड़ यूज़र्स

Threads Has Been Launched: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स अब लॉन्च हो गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने इसे लॉन्च किया है और इसे ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। लॉन्च होते ही यह नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हिट हो गया है।

Jul 06, 2023 / 12:18 pm

Tanay Mishra

threads.jpg

Threads

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। दुनियाभर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। सोशल मीडिया आज के इस समय में इंसान की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफोर्म्स अवेलेबल हैं और आज उस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने आज अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स (Threads) लॉन्च कर दिया है। यह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से काफी मिलता-जुलता है और इसलिए इसे ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी भी माना जा रहा है। लॉन्च होने के साथ ही थ्रेड्स अब करीब 100 देशों में एंड्रॉयड और आईओएस के प्लेस्टोर/ऐपस्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल हैं।


लॉन्च होते ही हिट हुआ थ्रेड्स

थ्रेड्स लॉन्च होते ही हिट हो गया है। मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerburg) ने जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ 7 घंटे में ही 1 करोड़ यूज़र्स थ्रेड्स पर साइन अप करते हुए इसके साथ जुड़ गए हैं। समय के साथ यह आँकड़ा और भी बढ़ेगा। साथ ही मार्क ने उन सभी लोगों का आभार भी व्यक्त थ्रेड्स से जुड़े।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

यूक्रेन के लीव पर रुसी मिसाइल हमले में 3 की मौत, ज़ेलेन्स्की ने किया करारा जवाब देने का वादा

Twitter का प्रतिद्वंद्वी है Threads

थ्रेड्स को ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में लॉन्च किया गया है। इसे इंस्टाग्राम की टीम ने डिज़ाइन किया है।

क्या है खास?

थ्रेड्स पर 500 कैरेक्टर्स तक के टेक्स्ट पोस्ट्स, फोटोज़, लिंक और 5 मिनट तक लंबे वीडियोज़ शेयर किये जा सकेंगे। यूज़र्स थ्रेड्स ऐप पर अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से लोगों को फॉलो कर सकेंगे। थ्रेड्स पर यूज़र्स इस बात का फैसला भी कर सकेंगे कि उन्हें कौन मेंशन कर सकता है, या उनकी पोस्ट पर कौन रिप्लाई कर सकता है। इंस्टाग्राम की ही तरह थ्रेड्स पर भी किसी यूज़र की प्रोफाइल पर जाकर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके उसे अनफॉलो, ब्लॉक या रिस्ट्रिक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। । 12 साल से ऊपर की उम्र के यूज़र्स थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। समय के साथ थ्रेड्स में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे।

threads_.jpg


यह भी पढ़ें

यूक्रेन के दावे पर रूस का पलटवार, क्रेमलिन ने जताई ज़पोरिज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर यूक्रेनी कार्रवाई की आशंका

Hindi News / world / लॉन्च होते ही हिट हुआ Twitter का प्रतिद्वंद्वी Threads, 7 घंटे में ही जुड़े 1 करोड़ यूज़र्स

ट्रेंडिंग वीडियो