scriptथाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली रिहाई, 6 महीने बाद हुए आज़ाद | Thailand ex-PM Thaksin Shinawatra released from jail after 6 months | Patrika News
विदेश

थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली रिहाई, 6 महीने बाद हुए आज़ाद

Thaksin Shinawatra Gets Freedom: थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को अब जेल से रिहाई मिल गई है।

Feb 18, 2024 / 10:44 am

Tanay Mishra

thaksin_shinawatra_released.jpg

Thaksin Shinawatra released

थाईलैंड (Thailand) के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) पिछले 6 महीने से जेल में बंद थे। पिछले साल 22 अगस्त को शिनावात्रा को जेल भेज दिया गया था। उन्हें सत्ता में रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था। पर अब 6 महीने बाद शिनावात्रा को आज़ादी मिल गई है। जी हाँ, थाईलैंड के पूर्व पीएम को आज, रविवार, 18 फरवरी को जेल से रिहाई मिल गई है।


जल्द सुबह हुई रिहाई

शिनावात्रा को जल्द सुबह जेल से रिहा किया गया।

अस्पताल में हुई जांच

जेल से शिनावात्रा को पहले पुलिस के अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनकी जांच हुई। इसके बाद शिनावात्रा को अस्पताल से छुट्टी मिली।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बैंकॉक स्थित आवास पहुंचे शिनावात्रा

पहले जेल से अस्पताल गए और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब वह बैंकॉंक स्थित अपने आवास पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की ओर बढ़ रहा है फरवरी



Hindi News / world / थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को मिली रिहाई, 6 महीने बाद हुए आज़ाद

ट्रेंडिंग वीडियो