खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय आतंकियों का कमांडर था इरफान उल्ला
पाकिस्तान (Pakistan) की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) मीडिया और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑपरेशन एक खुफिया ऑपरेशन था। जिसमें पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने आतंकवादी कमांडर इरफान उल्लाह (Irfan Ullah) उर्फ अदनान को मार गिराया। पाकिस्तान सशस्त्र बलों की जनसंपर्क शाखा ने कहा कि ”3 जुलाई 2024 को सुरक्षा बलों ने एक हाई प्रोफाइल आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना पर बाजौर जिले में खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाया।”
सुरक्षा कर्मियों पर किए थे आतंकी हमले
ये आतंकवादी पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों के साथ-साथ जबरन वसूली और टारगेट किलिंग में सक्रिय था। खैबर पख्तूनख्वा में बीते महीनों हुए आतंकी हमलों में ये आतंकी कमांडर शामिल था। खुफिया एजेंसियों को इस आतंकी की बहुत तलाश थी। क्योंकि लगातार हो रहे आतंकी हमलों से पाकिस्तान की छवि और भी ज्यादा खराब हो रही थी। सेना ने बताया कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस ऑपरेशन में उनकी बहुत मदद की। बता दें कि इससे पहले सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा के दो IBO में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया था।