scriptपाकिस्तान में पठानकोट की तर्ज पर आतंकी हमला, सो रहे थे जवान तभी आतंकियों ने बरसाई गोलियां | terrorist attack on lines of pathankot in mianwali airbase pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में पठानकोट की तर्ज पर आतंकी हमला, सो रहे थे जवान तभी आतंकियों ने बरसाई गोलियां

Pakistani airbase attacked: पाकिस्‍तान के मियांवली एयरबेस पर हमलों की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नामक आतंकी संगठन ने ली है। संगठन की तरफ से कहा गया कि इस हमले के लिए आत्‍मघाती दस्‍ते को चुना गया।

Nov 04, 2023 / 07:38 pm

Prashant Tiwari

 terrorist attack on lines of pathankot in mianwali airbase pakistan


कहते है कि हम जैसा करेंगे वैसा ही भरेंगे, ऐसा ही कुछ हुआ है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ। 2 जनवरी 2016 को भारत के पठानकोट में मौजूद भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में भारतीय सेना के जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी। हमले के बाद जब जांच हुई तो पता चला कि इस घटना में पाकिस्तान का हाथ है। लेकिन उसने कभी भी इस बात को स्वीकार नहीं किया है।

अब ऐसा ही हमला पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर शनिवार तड़के हुआ। आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने एयरबेस में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्‍तानी वायु सेना के तीन लड़ाकू विमानों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तानी आर्मी के जवानों ने सभी 9 आतंकियों को मार गिराया।

 terrorist attack on lines of pathankot in mianwali airbase pakistan

 

तार काट कर एयरबेस के अंदर घुसे आतंकी

इस हमले की जानकारी देते हुए पाकिस्तानी आर्मी ने बताया कि मियांवली एयरबेस पर हमला करने के लिए आए सभी नौ आतंकी दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए थे। पहले वो एक अस्‍थाई सीढ़ी की मदद से दीवार पर चढ़े, इसके बाद उपर लगे तारों को काट दिया। तार काटने के बाद सभी आतंकी एयरबेस के अलग-अलग दिशाओं से फैल गए और एक साथ फायरिंग शुरु कर दी। ये हमला सूरज की पहली किरन आने पहले इतने तेजी से किया गया कि सेना के जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

सेना के तीन फाइटर प्‍लेन को निशाना बनाया

इस हमले की जानकारी देते हुए पाकिस्‍तानी सेना के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद चली कार्रवाई में उन्‍हें जीत मिली, सभी नौ आतंकी मार गिराए गए। आतंकियों ने अंदर प्रवेश के बाद सबसे पहले खुले में खड़े वायु सेना के तीन फाइटर प्‍लेन को निशाना बनाया। वहां, मौजूद ईंधन के कारण यह विमान धू-धू कर जलने लगे।

 

तहरीक-ए-जिहाद नामक आतंकी संगठन ने ली जिम्‍मेदारी

पाकिस्‍तान के मियांवली एयरबेस पर हमलों की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नामक आतंकी संगठन ने ली है। संगठन की तरफ से कहा गया कि इस हमले के लिए आत्‍मघाती दस्‍ते को चुना गया। इस संगठन का गठन पाकिस्‍तान में जिहाद छेड़ने और इसे पूर्ण रूप से इस्‍लामिक देश बनाने के लिए किया गया है। माना जाता है कि इसका संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान से हो सकता है। अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर यह संगठन काफी ज्‍यादा एक्‍टिव है। इससे पहले भी यह आतंकी संगठन पाकिस्‍तानी सुरक्षा बलों पर कई हमले कर चुका है।

भारत के पठानकोट से तुलना

बता दें कि मीडिया में इस हमले की तुलना भारत में हुए पठानकोट हमले की तर्ज पर किया जा रहा है। हालांकि पठानकोट हमले में भारत के जवान भी शहीद हुए थे। लेकिन मियांवली एयरबेस पर हुए हमले में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन फिर भी इस हादसे पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि एक दिन पहले ही आतंकियों ने बलूचिस्‍तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम 17 पाकिस्‍तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है।

Hindi News / world / पाकिस्तान में पठानकोट की तर्ज पर आतंकी हमला, सो रहे थे जवान तभी आतंकियों ने बरसाई गोलियां

ट्रेंडिंग वीडियो