बौखलाया चीन
ताइवान के राष्ट्रपति के भारतीय पीएम को बधाई देने पर और भारतीय पीएम के इस बधाई का धन्यवाद देने पर चीन बौखला गया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस पर विरोध जताते हुए कहा, “ताइवान में कोई राष्ट्रपति नहीं है। चीन ताइवान के अधिकारियों और चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच सभी प्रकार की आधिकारिक बातचीत का विरोध करता है। दुनिया में सिर्फ एक ही चीन है। ताइवान, चाइनीज़ गणराज्य का अविभाज्य हिस्सा है। चीन ताइवान को अपने एक विद्रोही प्रांत के रूप में देखता है जिसे फिर से चीन के साथ मिलाना ज़रूरी है भले ही इसके लिए शक्ति का इस्तेमाल करना पड़े। ऐसे में भारत को ताइवान के अधिकारियों की राजनीतिक चालों का विरोध करना चाहिए।”