scriptसीरिया में सेना की कार्रवाई जारी, रूसी सेना की मदद से मार गिराए 120 आतंकी | Syria army killed 120 terrorists with help from Russian army | Patrika News
विदेश

सीरिया में सेना की कार्रवाई जारी, रूसी सेना की मदद से मार गिराए 120 आतंकी

Syria Army Against Terrorists: सीरिया में सेना की देश में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सेना ने इस कार्रवाई के तहत 120 आतंकियों को मार गिराया है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 01:36 pm

Tanay Mishra

Syrian army

Syrian army

सीरिया (Syria) में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से लंबे समय से पूरे देश में काफी खराब माहौल बना हुआ है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव सीरिया में पहले से कम हुआ है, लेकिन देश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हुआ है। अब सीरिया में अल-कायदा समर्थित विद्रोही आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम का प्रभाव बढ़ रहा है। हयात तहरीर अल-शम के आतंकी अलेप्पो और इदलिब में काफी अंदर तक घुस चुके हैं और इन दोनों शहरों के काफी क्षेत्र पर कब्ज़ा भी कर लिया है। ऐसे में सेना भी इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आतंकियों के खिलाफ इस लड़ाई के लिए रूस (Russia) ने भी सीरिया की सेना की मदद के लिए अपनी सेना की एक टुकड़ी भेजी है।

मार गिराए 120 आतंकी

रूस की सेना की मदद से सीरिया की सेना ने बीते दिन 120 आतंकी मार गिराए। इनमें सीरियाई आतंकियों के साथ ही विदेशी आतंकी भी शामिल हैं, जो सीरिया में आतंकवाद बढ़ाने के लिए सेना के खिलाफ जा रहे हैं। ऐसे में सीरिया और रूस की सेना ने मिलकर आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। सीरियाई और रूसी सेना ने हामा (Hama) शहर में इन आतंकियों का खात्मा किया। पिछले कुछ दिनों में सीरियाई सेना ने रूसी सेना के साथ मिलकर सैंकड़ों आतंकियों को मार गिराया है।

हथियार और व्हीकल्स भी किए तबाह

सीरिया और रूस की सेना के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों में जान के साथ माल का भी नुकसान हुआ। इन एयरस्ट्राइक्स में आतंकियों के कई हथियार और व्हीकल्स भी तबाह हो गए।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / world / सीरिया में सेना की कार्रवाई जारी, रूसी सेना की मदद से मार गिराए 120 आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो