मार गिराए 120 आतंकी
रूस की सेना की मदद से सीरिया की सेना ने बीते दिन 120 आतंकी मार गिराए। इनमें सीरियाई आतंकियों के साथ ही विदेशी आतंकी भी शामिल हैं, जो सीरिया में आतंकवाद बढ़ाने के लिए सेना के खिलाफ जा रहे हैं। ऐसे में सीरिया और रूस की सेना ने मिलकर आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। सीरियाई और रूसी सेना ने हामा (Hama) शहर में इन आतंकियों का खात्मा किया। पिछले कुछ दिनों में सीरियाई सेना ने रूसी सेना के साथ मिलकर सैंकड़ों आतंकियों को मार गिराया है।
हथियार और व्हीकल्स भी किए तबाह
सीरिया और रूस की सेना के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों में जान के साथ माल का भी नुकसान हुआ। इन एयरस्ट्राइक्स में आतंकियों के कई हथियार और व्हीकल्स भी तबाह हो गए।