देखने में तो यह कोट साधारण सा लगता है। मगर इस कोट को पहनने के बाद व्यक्ति कैमरे की नजर से गायब हो जाएगा। इस कोट को इनविस डिफेंस (InvisDefense) नाम दिया गया है। इस कोट को तैयार करने वाला एक पीएचडी का छात्र है जिसका नाम वी हुई है। उसने बताया कि इसका सबसे कॉम्प्लिकेटेड हिस्सा छलावरण पैटर्न था।
इस कोट को सैकड़ो परीक्षणों के बाद प्रतियोगिता में उतारा गया था। इस कोट को क्रिएटिव कंपटीशन में पहला प्राइज भी मिल चुका है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बताया कि इस छात्र के काम को हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी द्वारा एक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे वुहान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वांग झेंग के अनुसार कैमरा व्यक्ति की उपस्थिति को कैप्चर करता है, लेकिन ये बताने में सक्षम नहीं होता कि ये इंसान ही है।
आजकल, कई निगरानी उपकरण मानव शरीर का पता लगा सकते हैं। सड़क पर लगे कैमरों में पैदल चलने वालों का पता लगाने का कार्य होता है और स्मार्ट कारें पैदल चलने वालों, सड़कों और बाधाओं की पहचान कर सकती हैं। हमारा इनविसडिफेंस कैमरे को आपको पकड़ने की अनुमति देता है, लेकिन यह नहीं बता सकता कि आप इंसान हैं या नहीं।
एआई मॉनिटरिंग कैमरे को धोखा देने में कामयाब
उन्होंने आगे कहा, “मगर आजकल, कई निगरानी उपकरण मानव शरीर का पता लगा सकते हैं। सड़क पर लगे कैमरें स्मार्ट कारें, पैदल चलने वालों, सड़कों और बाधाओं की पहचान कर सकती हैं। हमारा इनविसडिफेंस कैमरे को आपको पकड़ने की अनुमति देता है, लेकिन यह नहीं बता सकता कि आप इंसान हैं या नहीं। ये कोट रात में एआई (AI) मॉनिटर हीट सिग्नल देता है। जबकि दिन में पैटर्न के जरिए एआई मॉनिटरिंग कैमरे को धोखा देने में कामयाब हो जाता है।
कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग 6000 रुपए बताई जा रही है। इसकी खास बात ये है कि इनविस डिफेंस कोट का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में ड्रोन-रोधी युद्ध या मानव-मशीन टकराव में किया जा सकता है। हालांकि अभी इसका उपयोग नहीं किया गया है। चीनी छात्रों के इस इनोवेशन ने चीनी सरकार की नींद उड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार चीनी सरकार इस कोट पर बैन लगा सकती है।