938 किलोमीटर लंबा लो प्रेशर एरिया
बता दें कि इस तूफान का अलर्ट ब्रिटेन से लेकर फ्रांस के लिए जारी किया गया है। ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक यहां के फरो आइलैंड से फ्रांस के ब्रेस्ट तक 938 किलोमीटर लंबा लो प्रेशर एरिया बना हुआ है ऐसे में इस पूरे इलाके में भयानक तूफान के हालात बन रहे हैं। विभाग का कहना है कि ये तूफान इतना तेज़ होगा कि सिर्फ 3 घंटे में 20 मिमी तक बारिश हो सकती है, ऐसे में लगातार बारिश होने से यहां का तापमान 14 डिग्री तक गिर जाएगा। वर्तमान में ब्रिटेन के यॉर्कशायर का तापमान 12 डिग्री है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान के चलते ये तापमान माइनस में चला सकता है और माइनस 2 पर स्थिर हो सकता है। मौसम विभाग ने इस तूफान को लेकर मैप जारी किया है जिसके मुताबिक पूर्वी एंग्लिया और दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के कुछ इलाकों को छोड़कर हर जगह बारिश होगी। उत्तरी वेल्स में सबसे ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है।
य़े देश तूफान की जद में
ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान ब्रिटेन से फ्रांस तक तबाही मचा सकता है। यानी ब्रिटेन के चार देशों इंग्लैंड, वेल्स, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और फ्रांस देश में ये तूफान कहर बरपाएगा। मौैसम विभाग ने कहा है कि ये तूफान 27 सितंबर तक एक्टिव हो जाएगा, जिसके बाद 3-4 दिनों तक ये जमकर इन देशों में तबाही मचा सकता है। ऐसे में जब तक जरूरी ना हो घरों से बाहर ना निकलें, वहीं जिस वक्त बारिश ना हो उस दौरान भी बाहर निकलने से बचें क्योंकि धुंध और कोहरा बारिश के साथ मिलकर खतरनाक हालात पैदा कर सकते हैं, जिससे विजिबिलटी कम हो सकती है और गाड़ी चलाने में परेशानी पैदा हो सकती है।