लगानी पड़ी इमरजेंसी
मॉल्टन सल्फर के जलने और सल्फर डाइऑक्साइड बनकर लीक होने से इलाके में चिंता का माहौल है। सल्फर डाइऑक्साइड हवा में घुलकर काफी खतरनाक बन जाता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने बुधवार (भारतीय समयानुसार गुरुवार) को रॉककैसल काउंटी में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
शहर कराया खाली
मामले की गंभीरता को देखते हुए रॉककैसल काउंटी में स्थित लिविंग्स्टन (Livingston) शहर के लोगों को शहर खाली करने के लिए कह दिया गया है। इस शहर की जनसंख्या करीब 200 है। रिपोर्ट के अनुसार एक लोकल स्कूल में लोगों के लिए शेल्टर खोला गया है।