scriptउत्तर कोरिया ने रूस में भेजी सेना तो दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम  | South Korea gave loan of 100 million dollars to Ukraine | Patrika News
विदेश

उत्तर कोरिया ने रूस में भेजी सेना तो दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम 

Russia Ukraine War: यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने बताया कि दक्षिण कोरिया से 100 मिलियन डॉलर का कर्ज मिला है। ये दक्षिण कोरिया की पहली बजट सहायता है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:16 pm

Jyoti Sharma

South Korea gave loan of 100 million dollars to Ukraine

South Korea gave loan of 100 million dollars to Ukraine

Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस युद्ध में इनके समर्थक देश भी कूद रहे हैं। उत्तर कोरिया ने रूस में अपनी सेना भेज दी तो अब दक्षिण कोरिया (South Korea) ने पहली बार यूक्रेन के सहायता दी है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने बताया है कि यूक्रेन के सोशल सेक्टर को समर्थन देने के लिए दक्षिण कोरिया ने 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज दिया है।

2.1 बिलियन डॉलर की सहायता

योनहाप समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक ये कर्ज सामाजिक क्षेत्र का समर्थन करने के लिए है। ये दक्षिण कोरिया की पहली बजट सहायता है। यूक्रेन पीएम ने कहा कि यूक्रेन ने इस साल की शुरूआत में दक्षिण कोरिया के साथ 2.1 बिलियन डॉलर तक सहायता देने के लिए एक समझौते पर सहमति जताई है। 
दक्षिण कोरिया के आधिकारिक नाम का जिक्र करते हुए शम्याल ने कहा कि मैं युद्ध के दौरान यूक्रेन का समर्थन करने के लिए कोरिया का आभारी हूं। बता दें कि इस साल अप्रैल में दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन के साथ फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर साइन किए थे  जिसके तहत यूक्रेन को आर्थिक विकास सहयोग कोष के जरिए 2.1 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया जाएगा। 

उत्तर कोरिया ने रूस की बड़ी बैठक

बता दें कि ये जानकारी ऐसे समय पर सामने आई है कि जब उत्तर कोरिया और रूस के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे है। दक्षिण कोरिया ये दावा करता रहा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद के लिए हजारों सैनिकों को भेजा है। 
उधर बीते शुक्रवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध प्रयासों के प्रति अपना समर्थन जताया है।

ये भी पढ़ें- रूस के रक्षा मंत्री से मिले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, यूक्रेन युद्ध में सहायता देने का किया वादा

Hindi News / world / उत्तर कोरिया ने रूस में भेजी सेना तो दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन की मदद के लिए उठाया ये बड़ा कदम 

ट्रेंडिंग वीडियो