टेक ऑफ के दौरान हुई दिक्कत
सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि हादसे का शिकार हुए F-16 फाइटर जेट में टेक ऑफ के दौरान ही दिखात हो गई थी। इसी वजह से वो ज़्यादा दूर नहीं जा पाया और एयर बेस पर ही क्रैश हो गया।
पायलट सुरक्षित
सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय के अनुसार हादसे का शिकार हुए F-16 फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। वह सफलतापूर्वक विमान से बाहर निकल गया और होश में है। साथ ही वह सही से चल भी पा रहा है। हालांकि उसे मामूली चोट आई है जिसके लिए बेस पर ही उसे चिकित्सकीय सहायता दी गई।
मामले की जांच शुरू
सिंगापुर एयर फोर्स का F-16 फाइटर जेट किस वजह से क्रैश हुआ, इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विमान के टेक ऑफ के दौरान दिक्कत किस वजह से आई।