स्कूली बच्चों पर चलाई गई गोली
शिकागो में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर यह घटना हुई। चार अन्य लोगों के साथ दो स्कूली बच्चे घर जा रहे थे। तभी रास्ते में 2 गाड़ियाँ रुकी और उनमें से कई लोग बाहर निकले और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इससे दोनों स्कूली बच्चों को गोली लग गई। इस घटना को वारदात देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
दोनों लड़कों की हुई मौत
गोली लगने से दोनों स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में दोनों को शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल लाया गया पर बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में दोनों को मृत्त घोषित कर दिया गया। मरने वाले स्कूली स्टूडेंट्स का नाम मोंटेरियो विलियम्स (Monterio Williams) जिसकी उम्र 17 साल थी और रॉबर्ट बॉस्टन (Robert Boston) हैं जिसकी उम्र 16 साल थी।
गोलीबारी की वजह का नहीं हुआ खुलासा
शिकागो में दो स्कूली बच्चों पर गोलीबारी क्यों हुई, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
जांच हुई शुरू
इस घटना को अंजाम देने वाले कौन थे, इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं है। हालांकि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को ढूंढने की कोशिश जारी है।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।