थाईलैंड के सबसे अमीर परिवारों में से एक पीएम का परिवार
थाईलैंड की पीएम पैतोंगटार्न सिर्फ अपने राजनीतिक जीवन की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी संपत्ति की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। पैतोंगटार्न थाईलैंड के पूर्व पीएम और बिज़नेसमैन थाकसिन शिनावात्रा (Thaksin Shinawatra) की बेटी हैं और अपने पिता का बिज़नेस भी संभालती आई हैं। उनके परिवार की गिनती थाईलैंड के सबसे अमीर परिवारों में होती है।California Plane Crash: बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, 2 लोगों की मौत और 18 घायल
कितनी संपत्ति है थाईलैंड की पीएम के पास?
थाईलैंड की पीएम पैटोंगटार्न ने शुक्रवार को अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पास 400 मिलियन डॉलर्स (3.4 हज़ार करोड़) से ज़्यादा की संपत्ति है। थाईलैंड की पीएम की संपत्ति में 217 डिज़ाइनर हैंडबैग शामिल हैं, जिनकी कीमत 2 मिलियन डॉलर्स (करीब 17 करोड़ रुपये) से ज़्यादा है। उनके पास करीब 75 लग्ज़री घड़ियाँ हैं, जिनकी कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर्स (करीब 42 करोड़ रुपये) है।पैटोंगटार्न के निवेश पर गौर किया जाए, तो उनके पास 3.1 लाख डॉलर्स (करीब 2.7 करोड़ रुपये) है और 29,052 डॉलर्स (करीब 24 लाख रुपये) नकद और अन्य जमा राशि है।
थाईलैंड की पीएम के पास विदेशों में भी संपत्ति है। पैटोंगटार्न के पास इंग्लैंड के शहर लंदन और जापान में अच्छी-खासी संपत्ति है।