scriptपाकिस्तान में आतंकी हमले से गुस्साए शिया मुसलमानों ने फूंक डाली चौंकियां | Shia Muslims set fire police posts in Pakistan due to terrorist attack | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में आतंकी हमले से गुस्साए शिया मुसलमानों ने फूंक डाली चौंकियां

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो दिन पहले शिया मुसलमानों पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 02:08 pm

Jyoti Sharma

Shia Muslims set fire police posts in Pakistan due to terrorist attack

Shia Muslims set fire police posts in Pakistan due to terrorist attack

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को आतंकवादी हमले में 40 लोगों की मौत के गुस्साए शिया मुसलमानों ने शुक्रवार को कुर्रम जिले में दो चौकियों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। भीड़ को उग्र होता देख सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान वहां से भाग छूटे। गुरुवार के हमले में मारे गए लोग शिया मुसलमान थे, जिनमें महिला और बच्चे भी थे। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा 

इस आतंकी हमले हमले के प्रदत्क्षदर्शी मीर हुसैन ने कहा कि उन्होंने चार बंदूकधारियों को एक वाहन से निकलते और बसों और कारों पर गोलीबारी शुरू करते देखा। गोलीबारी लगभग 40 मिनट तक चलती रही। उन्होंने कहा, मैंने महिलाओं की चीखें सुनीं, लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। सुन्नी बहुल पाकिस्तान में शिया मुसलमान लगभग 15 प्रतिशत हैं, जिसका समुदायों के बीच सांप्रदायिक दुश्मनी का इतिहास रहा है।

बीते 8 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई थी। इस साल पाकिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा जैसे अशांत प्रांतों में। ये हमला भी खैबर पख्तूनख्वा में हुआ। इस हमले को पिछले आठ सालों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है।

Hindi News / world / पाकिस्तान में आतंकी हमले से गुस्साए शिया मुसलमानों ने फूंक डाली चौंकियां

ट्रेंडिंग वीडियो