scriptशेख हसीना के भाषण पर बांग्लादेश में प्रतिबंध, यूनुस सरकार ने बताया ‘हेट स्पीच’  | Sheikh Hasina speech banned in Bangladesh calls it hate speech | Patrika News
विदेश

शेख हसीना के भाषण पर बांग्लादेश में प्रतिबंध, यूनुस सरकार ने बताया ‘हेट स्पीच’ 

Sheikh Hasina: शेख हसीना बीते दिन न्यूयॉर्क में अपनी पार्टी नेताओं के एक कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ी थीं, उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस को हिंदू नरसंहार का मास्टरमाइंड बता दिया था।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 09:17 am

Jyoti Sharma

Sheikh Hasina speech banned in Bangladesh calls it hate speech

Sheikh Hasina speech banned in Bangladesh calls it hate speech

Sheikh Hasina: बांग्लादेशी न्यायाधिकरण ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ‘घृणास्पद भाषण’ के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) का अंतराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आइसीटी) हसीना पर ‘सामूहिक हत्या’ के साथ-साथ अन्य आरोपों की जांच कर रहा है। यह निर्णय हसीना द्वारा न्यूयॉर्क में वीडियो लिंक के माध्यम से समर्थकों को संबोधित करने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) पर ‘सामूहिक हत्या’ का आरोप लगाया था। 

गवाहों और पीड़ितों को डराया जा सकता है

अभियोक्ता गोलम मोनावर हुसैन तमीम ने कहा, हमने हसीना के घृणास्पद भाषण के प्रसार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, क्योंकि इससे कानूनी कार्यवाही में बाधा आ सकती है या गवाहों और पीड़ितों को डराया जा सकता है। उन्होंने पुष्टि की कि आइसीटी प्रतिबंध लागू करने के लिए सहमत हो गया है। अगर उनके भाषण प्रसारित होते रहे, तो न्यायाधिकरण के समक्ष गवाहों को लाना मुश्किल हो जाएगा। यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि कौन सा प्राधिकारी यह निर्धारित करेगा कि हसीना के कौन से भाषण घृणास्पद माने जाएंगे या आदेश को कैसे लागू किया जाएगा।

बांग्लादेश छोड़कर भारत क्यों गईं

4 महीने पहले देश छोड़ने के बाद अपने पहले भाषण में हसीना ने पांच अगस्त के हालातों के बारे में बताया कि मैं खूनखराबा नहीं चाहती थी। हथियारबंद प्रदर्शनकारियों को गणभवन की ओर भेजा गया। अगर सुरक्षा गार्डों ने गोलियां चलाई होतीं, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। मैंने सुरक्षा गार्डों से कह दिया था कि कुछ भी हो जाए गोलियां नहीं चलाएं। ऐसे हालात में मुझे वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान की तरह ही उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की योजना बनाई जा रही है।

Hindi News / world / शेख हसीना के भाषण पर बांग्लादेश में प्रतिबंध, यूनुस सरकार ने बताया ‘हेट स्पीच’ 

ट्रेंडिंग वीडियो