37 लोगों की मौत
पिछले करीब 24 घंटे से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही है। इससे जिले के हालात काफी खराब हो गए हैं। अलीजई कबीले के लोग शिया मुस्लिम होते हैं, तो वहीं बागान कबीले के लोग सुन्नी मुस्लिम होते हैं। दोनों कबीलों के लोगों में हिंसा की वजह से पिछले 24 घंटे में कुर्रम जिले में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।
30 से ज़्यादा घायल
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों में झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
बढ़ सकता है मरने वालों और घायलों का आंकड़ा
लोकल पुलिस इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि हालात अभी तक काबू में नहीं आ पाए हैं। पुलिस के अनुसार इस सांप्रदायिक हिंसा के चलते मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
स्कूल-कॉलेज बंद
सांप्रदायिक हिंसा की वजह से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिले के कई इलाकों में दुकानों को भी इस हिंसा की वजह से बंद करना पड़ा।