scriptपाकिस्तान में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 37 लोगों की मौत और 30 से ज़्यादा घायल | Sectarian violence erupts in Pakistan, 37 people killed and over 30 others injured | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 37 लोगों की मौत और 30 से ज़्यादा घायल

Pakistan Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में 37 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 06:11 pm

Tanay Mishra

Sectarian violence in Pakistan

Sectarian violence in Pakistan

पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत काफी अशांत माना जाता है। अफगानिस्तान की बॉर्डर से लगे इस प्रांत में आए दिन ही आतंकी हमलों और हिंसा भड़कने के मामले सामने आते रहते हैं। गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे करीब 47 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अशांति बढ़ गई। इस घटना की वजह से अलीजई और बागान कबीलों में झड़प हो गई, जिससे कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।

37 लोगों की मौत

पिछले करीब 24 घंटे से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही है। इससे जिले के हालात काफी खराब हो गए हैं। अलीजई कबीले के लोग शिया मुस्लिम होते हैं, तो वहीं बागान कबीले के लोग सुन्नी मुस्लिम होते हैं। दोनों कबीलों के लोगों में हिंसा की वजह से पिछले 24 घंटे में कुर्रम जिले में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है।

30 से ज़्यादा घायल

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों में झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान



बढ़ सकता है मरने वालों और घायलों का आंकड़ा

लोकल पुलिस इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि हालात अभी तक काबू में नहीं आ पाए हैं। पुलिस के अनुसार इस सांप्रदायिक हिंसा के चलते मरने वालों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

स्कूल-कॉलेज बंद

सांप्रदायिक हिंसा की वजह से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिले के कई इलाकों में दुकानों को भी इस हिंसा की वजह से बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

दुनिया में सबसे ज़्यादा खाया जाता है इस जानवर का मांस



Hindi News / world / पाकिस्तान में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 37 लोगों की मौत और 30 से ज़्यादा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो