ओडेसा के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया निशाना
रूस की सेना ने आज जल्द सुबह यूक्रेन पर हमला किया। आज किए हमले में रुसी सेना ने ड्रोन्स का इस्तेमाल किया और यूक्रेन के ओडेसा शहर पर ड्रोन अटैक किया। इस ड्रोन अटैक में रुसी सेना ने ओडेसा के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया और उसे नुकसान भी पहुंचाया। इससे पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में आग लग गई। रीज़नल गवर्नर ओलेह काइपर (Oleh Kiper) ने इस बारे में टेलीग्राम (Telegram) पर जानकारी दी।
पहले भी ओडेसा पर किए जा चुके हैं हमले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडेसा यूक्रेन का प्रमुख पोर्ट शहर है। अब तक रूस ओडेसा में कई बार मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले कर चुका है और हर बार निशाना मुख्य रूप से शहर का पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही रहता है।