पुतिन के साथ मिलिट्री में ले चुकीं ट्रेनिंग
आलिया रोजा नाम की एक पूर्व एजेंट इन दिनों कैलिफोर्निया में रहती हैं। आलिया पुतिन के साथ मिलिट्री में जासूस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं। यही वजह है कि आलिया पुतिन को काफी करीब से जानती हैं।
यह भी पढ़ें – युद्ध के बीच 2414 किमी बाइक चलाकर पहुंचा शख्स, लोगों तक पहुंचाई जरूरी दवा और मदद हार मानने वालों में से नहीं पुतिन
महिला जासूस आलिया के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हार मानने वालों में से नहीं है। जंग को जीतने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।
आलिया बताती हैं कि उन्हें और पुतिन को रूस में एक ही मिलिट्री प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी गई थी। इस ट्रेनिंग में उन्हें ये भी सिखाया गया था कि कैसे बहुत मुश्किल हालात में भी उन्हें शांति से काम लेना होता है।
पुतिन ने मर्दों को रिझाने का तरीका सिखाया
आलिया की मानें तो ये पुतिन ही थे, जिन्होंने उन्हें खुद ये सिखाया था कि उसे मर्दों को कैसे रिझा कर उनके राज उगलवाने हैं। आलिया की मानें तो खुद पुतिन इस मामले में काफी सुलझे हुए हैं और यूक्रेन से जंग के दौरान भी उनके चेहरे पर कोई तनाव नहीं दिखता, जो उनकी पूर्व ट्रेनिंग का हिस्सा है।
हारे तो साख खराब होगी
आलिया के मुताबिक यूक्रेन में रूसी सेना को जिस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, इससे पुतिन दिक्कत हो रही है। पुतिन से हार बर्दाश्त नहीं होती है, क्योंकि उन्हें लगता है हार से उनकी साख खराब होगी।
क्या चाहते हैं पुतिन?
आलिया रोजा का कहना है कि कुछ मामलों में पुतिन का रवैया साफ है। वो किसी भी कीमत पर नाटो देशों को यूक्रेन में अपने हथियार या फौज को तैनात करने से रोकना चाहते हैं। इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।
खास बात ये है कि इस बार यूक्रेन ने जिस तरह से रूस का डट कर मुकाबला किया है और जिस तरह नाटो देश उसका साथ दे रहे हैं, वो पुतिन के लिए थोड़ा नया जरूर है।
डेढ अरब रुपए के आलिशान बंगले में रहती हैं आलिया
लेडी सीक्रेट एजेंट रह चुकीं आलिया इन दिनों कैलिफोर्निया में रह रही हैं। वे यहां एक आलिशान बंगले में रहती हैं। जिस बंगले में आलिया रहती हैं उसकी कीमत 15 मिलियन पाउंड यानी करीब डेढ़ अरब रुपए है। मौजूदा समय में आलिया एक मिलियन-डॉलर के फैशन बिजनेस की मालकिन हैं।
दरअसल आलिया एक रूसी मिलिट्री जनरल की बेटी हैं और एक वक्त था जब वो रूस के लिए एक जासूस के तौर पर काम करती थीं। अपनी खूबसूरती के सहारे आलिया दुश्मन देशों के अफसरों को रिझातीं और फिर अपने देश के लिए खुफिया जानकारियां इकट्ठा करती थीं।
यह भी पढ़ें – रूसी राष्ट्रपति की इस शर्त को मानने के लिए राजी हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, अब रुकेगा युद्ध