scriptRussia-Ukraine War: IAEA ने यूक्रेन की इस तरह से की मदद, रूस की मुश्किलें बढ़ीं | Russia-Ukraine War Rafael Grossi IAEA steps up nuclear safety assistance to Ukraine | Patrika News
विदेश

Russia-Ukraine War: IAEA ने यूक्रेन की इस तरह से की मदद, रूस की मुश्किलें बढ़ीं

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने यूक्रेन को और अधिक सहायता देने का ऐलान किया है।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 08:46 pm

M I Zahir

Rafael Grossi

Rafael Grossi

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) यूक्रेन को अपनी सहायता का और विस्तार करेगी, इसके लिए वह महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना की स्थिति की रक्षा करने के लिए अधिक सक्रिय रुख अपनाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इससे परमाणु सुरक्षा प्रभावित न हो।

खतरनाक अस्थिरता

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कीव में राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह कई मिसाइल हमलों के बाद हुआ है, जिनके कारण या तो कई परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों का कनेक्शन टूट गया है, या राष्ट्रीय ग्रिड में खतरनाक अस्थिरता पैदा हो गई है।

कई मिसाइल हमले

ग्रॉसी ने कहा कि यह कई मिसाइल हमलों के बाद हुआ है, जिनके कारण या तो कई परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों का कनेक्शन टूट गया है, या राष्ट्रीय ग्रिड में खतरनाक अस्थिरता पैदा हो गई है।

मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे

IAEA के विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही क्षतिग्रस्त यूक्रेनी सब-स्टेशनों में से कुछ का दौरा करेगी – विद्युत स्विचयार्ड जो ग्रिड की रीढ़ हैं – जिन्हें परमाणु सुरक्षा के लिए आवश्यक माना गया है, वे इन स्थलों पर स्थिति का आकलन करेंगे और संभावित अनुवर्ती कार्रवाई के लिए मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे।

संयंत्रों के संचालन की सुरक्षा

ध्यान रहे कि परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के संचालन की सुरक्षा बिजली ग्रिड से एक स्थिर और विश्वसनीय कनेक्शन पर निर्भर करती है। युद्ध के परिणामस्वरूप, स्थिति इस संबंध में तेजी से कमजोर और संभावित रूप से खतरनाक होती जा रही है।

ज़ेलेंस्की से सहमत

उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सहमत हूं कि IAEA संघर्ष के दौरान परमाणु दुर्घटना रोकने में मदद करने के लिए अपनी निर्धारित गतिविधियों को व्यापक बनाएगा और परमाणु सुरक्षा और सुरक्षा के इस महत्वपूर्ण पहलू पर करीब से नज़र रखेगा।

परमाणु सुरक्षा सलाह

महानिदेशक ने कहा कि हमारे विशेषज्ञ इन सब-स्टेशनों का आकलन करने के लिए एजेंसी की परमाणु औद्योगिक सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा सुरक्षा विशेषज्ञता लागू करेंगे। महानिदेशक ग्रॉसी ने कीव में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से इस बात पर भी सहमति जताई कि IAEA यूक्रेन की खमेलनित्स्की एनपीपी के लिए बेलीन में बाधित बल्गेरियाई परियोजना से उपकरण खरीदने की योजना के लिए तकनीकी सहायता और परमाणु सुरक्षा सलाह देगा। इससे यूक्रेन को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि यह चल रही परियोजना सुरक्षा मानकों के अनुसार जारी रहे।

Hindi News / world / Russia-Ukraine War: IAEA ने यूक्रेन की इस तरह से की मदद, रूस की मुश्किलें बढ़ीं

ट्रेंडिंग वीडियो