यूएन के सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का रूस ने किया समर्थन
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने यूएन के सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता पर बात करते हुए कहा, “हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की बात का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना एक बेहद ही अच्छी बात होगी और यह जल्द से जल्द होना चाहिए। भारत की विदेश नीति और बहुपक्षीय कूटनीति काबिलेतारीफ है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर भारत अहम योगदान दे सकता है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस ने पहले भी समय-समय पर यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है।