अहम विषयों पर हो सकती है चर्चा
जब से रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ है, तब से बेलारूस ने रूस का ही समर्थन किया है। बेलारूस की बॉर्डर रूस से भी जुड़ती है और यूक्रेन से भी। ऐसे में रूस की सेना ने ज़रूरत पड़ने पर अपने हथियारों के जखीरे को बेलारूस भी भेजा है जिससे यूक्रेन पर आसानी से हमले किए जा सके। इतना ही नहीं, पुतिन ने तो अपने टैक्टिकल परमाणु हथियारों का एक जखीरा भी बेलारूस में तैनात कर दिया था। अभी हाल ही में रूस ने अपने टैक्टिकल परमाणु हथियारों से सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है। ऐसे में पुतिन और लुकाशेंको के बीच इन हथियारों के युद्ध में इस्तेमाल करने की संभावना के साथ ही युद्ध से जुड़े दूसरे कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ाने पर भी दोनों दोस्तों में चर्चा हो सकती है।