जापान करता है इस इलाके पर दावा
जापान कुरील आइलैंड पर लंबे समय से दावा करता है और इसे नॉर्थर्न टेरिटरिस कहता है। वहीँ रूस इसे कुरील आइलैंड कहता है और इसपर अपना दावा बताता है। वर्ल्ड वॉर-II के बाद सोवियत सेना ने इसे जापान से छीनते हुए इसपर कब्ज़ा कर लिया था।
Elon Musk ने Twitter ऑफिस में बनाए बेडरूम्स, वर्कर्स को मिलेगी देर रात तक काम करने की सुविधा
मिसाइल की है शानदार रेंज
रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुरील आइलैंड पर तैनात किए गए डिफेंस मिसाइल सिस्टम में इस्तेमाल की जाने वाली मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर की है।
मिलिट्री कैंप किया गया स्थापित
रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ही इसके लिए एक मिलिट्री कैंप भी लगाया गया है, जिसमें सैनिकों के लिए साल भर तक खाने-पीने और दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
जापान की प्रतिक्रिया
रूस के इस कदम पर जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मात्सुनो (Hirokazu Matsuno) ने बयान देते हुए कहा है कि उनकी सरकार इस इलाके में रूस की सभी सैन्य गतिविधियों को मॉनिटर करेगी।