scriptअफगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट्स, 5 लोगों ने गंवाई जान और 9 घायल | Road accidents in Afghanistan, 5 people killed and 9 injured | Patrika News
विदेश

अफगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट्स, 5 लोगों ने गंवाई जान और 9 घायल

Afghanistan Road Accidents: अफगानिस्तान में दो रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आए हैं। इन हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 04:56 pm

Tanay Mishra

Accident

Road accidents in Afghanistan

रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के कई मामले दुनियाभर में ही हर साल देखने को मिलते हैं। कई लोग इन एक्सीडेंट्स की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। अलग-अलग जगहों पर अक्सर ही इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) में दो रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आए। दोनों हादसे अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में अलग-अलग जगह हुए। पहला एक्सीडेंट फरयाब प्रांत को जज्जन से जोड़ने वाले हाईवे पर हुआ, जब एक कार सड़क से उतर गई। पहले एक्सीडेंट के कुछ ही देर बाद दूसरा एक्सीडेंट फरयाब प्रांत के ही पश्तून कोट जिले में हुआ, जब एक कार लापरवाही की वजह से पलट गई।

5 लोगों ने गंवाई जान

अफगानिस्तान में शुक्रवार को हुए दोनों रोड एक्सीडेंट्स में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। फरयाब प्रांत को जज्जन से जोड़ने वाले हाईवे पर हुए रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पश्तून कोट जिले में हुए दूसरे रोड एक्सीडेंट में एक महिला और एक बच्चे यानी कि 2 लोगों की मौत हो गई।

9 लोग हुए घायल

अफगानिस्तान में हुए दोनों हादसों में 9 लोग घायल हो गए। पहले हादसे में 7 लोग घायल हो गए और दूसरे हादसे में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

यह भी पढ़ें

दुनिया में सबसे ज़्यादा खाया जाता है इस जानवर का मांस



अफगानिस्तान में बढ़ रहे हैं रोड एक्सीडेंट्स

अफगानिस्तान में सड़कों की खराब स्थिति, लापरवाही से ड्राइविंग करना, चुनौतीपूर्ण इलाके, ओवरलोडिंग, ओवरटेकिंग और तेज़ रफ्तार की वजह से रोड एक्सीडेंट्स होना एक सामान्य बात है, लेकिन अब इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान

Hindi News / world / अफगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट्स, 5 लोगों ने गंवाई जान और 9 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो