करीब 25 से ज्यादा भारतवंशी मैदान में किस्मत आजमा रहे
बात करें संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं की तो, यहां भी लगभग 35 भारतवंशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इसमें भी अमरीकी प्रतिनिधि सभा (लोकसभा) के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं प्रांतीय स्तर पर भी विधानसभा के लिए करीब 25 से ज्यादा भारतवंशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका फैसला 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में होने जा रहा है।
भारतीय तड़का, शाकाहारी व्यंजनों की प्रशंसा
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे डी. वैंस ने एक पॉडकास्ट के दौरान भारतीय शाकाहारी व्यंजनों की खूब प्रशंसा की है। इसमें उन्होंने भारतीय भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाकाहारियों के भोजन में बहुत विविधता है। वैंस ने बताया कि लोगों को नकली (प्रोसेस्ड) मीट खाने के बजाय भारतीय शाकाहारी भोजन करना चाहिए। वैंस ने अपनी भारतवंशी पत्नी उषा चिलुकुरी की तारीफ करते हुए कहा कि वह वास्तव में बहुत स्वादिष्ट भारतीय भोजन बनाती हैं। लगे हाथ वैंस ने सभी की शाकाहारी पनीर-चावल और स्वादिष्ट छोले खाने की सलाह दी। कमला हैरिस को याद आए भारत में बिताए दिन
चुनाव से 48 घंटे पूर्व
कमला हैरिस भी भारतवंशी मतदाताओं को रिझाने के लिए बचपन में की गईं अपनी भारत यात्रा की चर्चा करते हुए देखी गईं।