scriptRahul Gandhi: चीन की तारीफ और भारत की कमियां…जानिए अमेरिका में क्या बोले राहुल गांधी | Rahul Gandhi in USA praised China and talked about unemployment in India | Patrika News
विदेश

Rahul Gandhi: चीन की तारीफ और भारत की कमियां…जानिए अमेरिका में क्या बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर गए हैं।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 09:14 am

Jyoti Sharma

Rahul Gandhi in USA

Rahul Gandhi in USA

Rahul Gandhi: राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। बीते रविवार को वो टेक्सास पहुंचे और वहां पर भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में शिरकत की। भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने फिर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जिसने बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है। इसमें सबसे अहम मुद्दा बेरोजगारी (Unemployment) का रहा। दरअसल राहुल गांधी ने यहां चीन की भरभरकर तारीफ की है और अमेरिका के सामने दुनिया की नई उभरती नई शक्ति भारत की कमियों को गिनाया है। सिर्फ यही नहीं राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत सरकार की भी जमकर आलोचना की है। 

क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डलास, टेक्सास में कहा कि भले ही वो समझते हैं कि उनकी जिम्मेदारी सरकार को हर समय जवाबदेह ठहराना, संसद में सरकार का विरोध करना और उन्हें तानाशाही नहीं चलाने देना है, लेकिन उनकी वास्तविक भूमिका इससे कहीं ज्यादा व्यापक और सरल है।
राहुल गांधी ने कहा कि अब यूरोप और अमेरिका में भी बेरोजगारी एक समस्या बन रही है। भारत में भी बेरोजगारी सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या है। लेकिन चीन के पास ऐसी कोई समस्या नहीं है। चीन लगातार अपना रोजगार बढ़ा रहा है। नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रहा है। लोगों को रोजगार देने वो अव्वल रहा है। भारत ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान ही नहीं दिया जिसकी वजह से आज बेरोजगारी के मुख्य समस्या बनकर उभर आई है। 

भारत का मैन्यूफैक्चरिंग पर ध्यान ही नहीं

यही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 90 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था लेकिन बाद ये पूरा प्रोडक्शन कोरिया और जापान में शिफ्ट हो गया। जिसके बाद कोरिया और जापान जैसे देशों ने अर्थव्यवस्था की बुलंदियों को छुआ। अगर भारत को भी अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है और बेरोजगारी से लड़ना है तो उसे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देना होगा।  
बता दें कि राहुल गांधी की विपक्ष के नेता के रूप में उनकी पहली अमेरिका यात्रा है। उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ भी बातचीत की वहीं वो अमेरिका के सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वो 30 मई 2023 को अमेरिका गए थे। 18वें लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 543 में से 99 सीटें जीतने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार विपक्ष के नेता का संवैधानिक पद संभाला है। उन्होंने अमेरिका में प्रवासी सदस्यों से ये भी कहा कि अगले 5 सालों में उनकी क्या उपलब्धियां रहने वाली हैं।

Hindi News / World / Rahul Gandhi: चीन की तारीफ और भारत की कमियां…जानिए अमेरिका में क्या बोले राहुल गांधी

ट्रेंडिंग वीडियो