चाकू घोंपकर की हत्या
जगप्रीत ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी बलविंदर की हत्या कर दी। उसने क़त्ल की इस वारदात को 15 मार्च को अंजाम दिया। बलविंदर का शरीर खून से लथपथ पुलिस को उसके ब्रिटिश कोलंबिया में ऐबॉट्सफोर्ड स्थित घर में मिला। उसे बचाने की भी कोशिश की गई पर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
वीडियो कॉल पर माँ के सामने किया खुलासा
जगप्रीत ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी बलविंदर की हत्या करने के बाद उसका वीडियो भी बनाया था। साथ ही इस कत्ल को अंजाम देने के बाद उसने लुधियाना में अपनी माँ को वीडियो कॉल करके इस बारे में खुलासा भी किया। जगप्रीत ने अपनी माँ को बताया था कि उसने अपनी पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के कुछ देर बाद ही लोकल पुलिस ने जगप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भी जानकारी दी कि जगप्रीत और बलविंदर के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा होता था।