scriptप्रोटेस्टर्स ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ती तोड़ी, प्रधानमंत्री हसीना ने भारत में ली शरण | Protestors broke Sheikh Mujibur Rahman statue Prime Minister Hasina took refuge in India | Patrika News
विदेश

प्रोटेस्टर्स ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ती तोड़ी, प्रधानमंत्री हसीना ने भारत में ली शरण

Bangladesh: शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने की खबर के बाद छात्रों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘गणबंधन’ पर धावा बोल दिया।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 06:29 pm

Prashant Tiwari

शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने की खबर के बाद छात्रों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘गणबंधन’ पर धावा बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ढाका की सड़कों पर करीब चार लाख प्रदर्शनकारी हैं। वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देने के बाद भारत में शरण ली हैं।
सेना प्रमुख ने किया अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान
इससे पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने घोषणा की कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश को चलाने के लिए जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। जनरल वाकर-उज-जमान ने नागरिकों से बांग्लादेश की सेना पर भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि सुरक्षा बल आने वाले दिनों में देश में शांति सुनिश्चित करेंगे। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे।
छात्रों के प्रदर्शन का सरकार पर था भारी दबाव

रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत और 1,000 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद यह घटनाक्रम हुआ। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘द डेली स्टार’ ने बताया,” तीन सप्ताह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 300 को पार कर गई है। नागरिक आंदोलनाेें के दौरान बांग्लादेश के इतिहास में यह सबसे खूनी दौर।” छात्रों के नेतृत्व वाले असहयोग आंदोलन ने पिछले कई हफ्तों में प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सरकार पर भारी दबाव डाला।

Hindi News / world / प्रोटेस्टर्स ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ती तोड़ी, प्रधानमंत्री हसीना ने भारत में ली शरण

ट्रेंडिंग वीडियो