22 जून को पीएम मोदी को दिया जाएगा स्टेट डिनर
पीएम मोदी के स्वागत में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन (Jill Biden) व्हाइट हाउस (White House) में स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे। यह स्टेट डिनर 22 जून की रात को आयोजित होगा।
क्या है स्टेट डिनर की अहमियत?
आम बोलचाल की भाषा में स्टेट डिनर को राजकीय भोज भी कहा जाता है। पुराने ज़माने में एक राजा दूसरे राजा को राजकीय भोज पर आमंत्रित करता था। ऐसे में इस समय में एक देश के पीएम को स्टेट डिनर पर आमंत्रित करना एक खास अवसर है। स्टेट डिनर पर हर किसी को आमंत्रित नहीं किया जाता। किसी भी देश की तरफ से सिर्फ उसी देश के राजनेता को स्टेट डिनर पर आमंत्रित किया जाता है जो बहुत ही खास हो और जिन्हें वो देश अपने अच्छे और विश्वसनीय सहयोगी के तौर पर देखता हो।
ऐसे में पीएम मोदी को अमरीका की तरफ से स्टेट डिनर देना भारत और अमरीका के मज़बूत संबंधों के और मज़बूत होने का साफ उदाहरण है।