पोलिश राष्ट्रपति और पीएम के साथ करेंगे मीटिंग और भारतीय समुदाय को संबोधित
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस दौरे पर रवाना होने से पहले लिखा, “वारसॉ के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। पोलैंड की यह यात्रा एक खास समय पर हो रही है जब हम अपने देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को महत्वपूर्ण मानता है। दोनों देशों के बीच संबंध लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति प्रतिबद्धता से और मज़बूत हुए हैं। अपने इस दौरे पर मैं पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) और पीएम डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) के साथ मीटिंग करूंगा। साथ ही आज शाम मैं वारसॉ में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा।”