scriptपीएम मोदी हुए कुवैत के लिए रवाना, 43 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा | PM Narendra Modi departs for Kuwait on first visit by Indian Prime Minister in 43 years | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी हुए कुवैत के लिए रवाना, 43 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

PM Modi Kuwait Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 12:24 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi departs for Kuwait

Indian Prime Minister Narendra Modi departs for Kuwait

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज कुवैत (Kuwait) दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय कुवैत दौरा 21-22 दिसंबर को होगा। पीएम मोदी कुवैत के शासक शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा (Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) के आमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं। पीएम मोदी के स्वागत में कुवैत में जोरों-शोरों से तैयारियाँ चल रही हैं।

43 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा 43 साल में पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत का दौरा कर रहा है। इससे पहले इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था।

Hala Modi

कुवैत में पीएम मोदी के स्वागत में Hala Modi कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही इस दौरान कई प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जिसकी रिहर्सल चल रही है।

यह भी पढ़ें

बच्चों के मेले में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 35, पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार

Hindi News / world / पीएम मोदी हुए कुवैत के लिए रवाना, 43 साल में भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा

ट्रेंडिंग वीडियो