कैसे लगा ट्रंप को झटका?
अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थित एक बिल को पास करने का ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। अमेरिकी संसद में हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की फेडरल ऑपरेशन को फंड देने और गवर्नमेंट शटडाउन से एक दिन पहले कर्ज की लिमिट को बढ़ाने या सस्पेंड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति न देते हुए इसे खारिज कर दिया है।क्या होता है गवर्नमेंट शटडाउन?
गवर्नमेंट शटडाउन का मतलब है कि अगर सरकार को ज़रूरी फंडिंग नहीं मिले, तो देश में सरकारी ऑफिस बंद हो सकते हैं। ऐसा होने पर सरकारी वर्कर्स को बिना सैलरी दिए घर भेजा जा सकता है। यह भी पढ़ें